अगर आपको भी अचानक मिल रहे हैं ये संकेत, तो समझ जाइए नीम करौली बाबा का आया है बुलावा
Varsha Saini March 28, 2025 03:05 PM

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कैंची धाम नामक एक स्थान है जो बेहद ही फेमस है। यहीं पर नीम करौली बाबा का मंदिर है। बाबा दुनिया भर में प्रसिद्धि हासिल कर चुके है। जो भी इस मंदिर में जाता है  उस पर जादू हो जाता है। 

वहां व्यक्ति जो भी समस्या लेकर जाता है उसके बाद अपने साथ सकारात्मक ऊर्जा लेकर ही बाहर निकलते हैं। उनके दर्शन करने मात्र से जीवन के सारे दुःख दूर हो जाते हैं। 

मान्यता है जिसे भी बाबा को बुलाना होता है उसके जीवन में अचानक से बदलाव आने लगते हैं और बाबाजी दिखाई देने लगते है। इसके अलावा लोग उनके सामने कैंची धाम की बातें करने लगते हैं। 

इसके साथ ही उसके कष्टों निवारण हेतु उन्हें कोई न कोई कैंची धाम जाने की सलाह जरूर देगा। जिसे बाबाजी कैंची बुलाते हैं उसके मन में अचानक ही कैंची जाने की लालसा बढ़ जाती है। बहुत से सेलेब्रिटी भी यहाँ दर्शन के लिए आ चुके हैं। 


डिस्क्लेमर: ये खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए Rochak Khabare  उत्तरदायी नहीं है.
 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.