इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में गुरूवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। निकोलस पूरन ने इस मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। इस बल्लेबाज ने हैदराबाद के मैदान पर 26 गेंदों में 70 रन ठोके और उनके बल्ले से 6 छक्के और 6 चौके निकले। गजब की बात ये है कि पूरन ने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया और उन्होंने महज 18 गेंदों में पचासा जड़ने का कारनामा किया।
लखनऊ ने एडेन मार्करम के तौर पर पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गंवाया लेकिन इसके बाद पूरन आए और फिर शुरू हुआ छक्के-चौकों का खेल। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग की। पूरन ने अपनी पारी में कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले।
पूरन आईपीएल में 20 से कम गेंदों में पांच अर्धशतक लगा चुके हैं जो कि एक रिकॉर्ड है। उन्होंने ट्रेविस हेड और काइरन पोलार्ड को पछाड़ा है। निकोलस पूरन ने तीसरी बार लखनऊ के लिए 20 से कम गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। हैदराबाद के खिलाफ ये उनका सबसे तेज अर्धशतक भी है।
pc- espncricinfo.com