अजमेर में दौराई -टनकपुर नई रेल सेवा का शुभारंभ
Tarunmitra April 01, 2025 12:42 AM

अजमेर । रेल यात्रियों को गाड़ी संख्या 15091/15092, दौराई -टनकपुर-दौराई नई रेल सेवा 31 मार्च से उपलब्ध हो गई। इस रेल सेवा का शुभारंभ सोमवार 31 मार्च को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं विधायक अजमेर (दक्षिण) अनिता भदेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। अजमेर के दौराई स्टेशन पर गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर दोनों जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार दौराई स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत फूलों से सुसज्जित गाड़ी संख्या 15091 दौराई- टनकपुर को अतिथियों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा सहित अन्य रेल अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन की उपस्थिति में 16.05 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने अपने उद्बोधन में अजमेर संसदीय क्षेत्र को नई ट्रेन की यह सौगात देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार जताया और धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए टनकपुर-दौराई (अजमेर)- टनकपुर सप्ताह में 04 दिन नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 15092, टनकपुर-(दौराई) अजमेर सप्ताह में 04 दिन नई रेल सेवा 30 मार्च 25 से टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को 18.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.55 बजे दौराई पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15091, दौराई (अजमेर)-टनकपुर सप्ताह में 04 दिन नई रेल सेवा 31 मार्च 25 से दौराई से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी।

यह रेल सेवा मार्ग में खाटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं., चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जं., दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़ एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेल सेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.