अठारह वर्षीय युवक का संदिग्धावस्था में मिला शव
Udaipur Kiran Hindi April 01, 2025 12:42 AM

– फर्श पर बिखरे खून एवं मौके पर मिले साक्ष्य

– युवक के पारिवारीजनों ने जताई हत्या की आशंका

अयोध्या, 31 मार्च . थाना इनायत नगर क्षेत्र स्थित डीली गिरधर गांव में 18 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव उसके घर के कमरे में ही लहूलुहान दशा में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. पुलिस घटना की गहन छानबीन में जुट गई है.

बताया गया कि डीली गिरधर गांव अंकेश सिंह उर्फ अब्बू की मां अपने मायके गई थी. उसका बड़ा भाई अंकित सिंह मुम्बई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. घर पर वह लगभग एक सप्ताह से अकेले ही रह रहा था. बीते 30 मार्च की रात वह प्रधान गिरीश सिंह के घर से खाना खाकर अपने घर सोने आया था. सुबह करीब 7 बजे तक जब वह घर से बाहर नहीं निकला, तब उसके चचेरे भाई सुधाकर एवं अनूप ने उसके मोबाइल पर फोन किया. मोबाइल कॉल रिसीव न होने पर दोनों लोग उसके घर गए तो देखा कि घर का गेट अंदर से बंद था. जिसके बाद दोनों घर के पीछे गए. जहां देखा कि घर के पीछे का दरवाजा खुला है. और अंदर घुसे तब देखा कि अंकेश सिंह मृत अवस्था में कमरे के फर्श पर पड़ा है. उसके शव के आसपास भारी मात्रा में खून बिखरा हुआ है. उसके हाथ के नाखूनों में भी खून लगा हुआ था. गले में एक गहरा सा घाव था तथा कान से खून बह रहा था. यही नहीं कमरे की छत में लगे फैन से एक साड़ी लटकी हुई थी, जो अंकित सिंह के शरीर से काफी दूर थी.

परिस्थिति जन्य साक्ष्य युवक की मौत को लेकर हत्या की ओर इशारा कर रहे थे. उसके चचेरे भाइयों ने घटनाक्रम की जानकारी अपने पारिवारीजन सहित स्थानीय लोगों को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना इनायत नगर पुलिस को दी. जानकारी पाकर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आलोक सिंह एवं क्षेत्रीय उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह के साथ भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने विभागीय फॉरेंसिक टीम बुलाई और घटना की गहन जांच पड़ताल की.

मृतक के चाचा हरेंद्र सिंह ने समूचे घटनाक्रम की लिखित सूचना पुलिस को दी. जिसके आधार पर पुलिस ने सूचना दर्ज करते हुए युवक अंकेश का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया.

प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडे ने बताया कि युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उजागर हो सकेगा. फिलहाल हर पहलुओं पर गहन छानबीन की जा रही है.

/ पवन पाण्डेय

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.