मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट मोहनलाल की फिल्म 'एम्पुरान' पिछले हफ्ते दुनियाभर में रिलीज हुई। इस फिल्म का निर्देशन एक्टर पृथ्वीराज ने किया है। फिल्म ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इस दौरान फिल्म की टीम कई चुनौतियों का सामना कर रहा है।
फिल्म 'एम्पुरान' की रिलीज के बाद से ही राज्यसभा में फिल्म से विवादित सीन को हटाने का दबाव बन रहा है। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने बीते शुक्रवार (4 अप्रैल) फिल्म 'एम्पुरान' के प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालन के ठिकानों पर रेड डाला। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब फिल्म 'एम्पुरान' के निर्देशक और एक्टर पृथ्वीराज को नोटिस भेजा है। नोटिस में 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों से संबंधित उनके पारिश्रमिक और वित्तीय लेन-देन के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
पिछले हफ्ते 27 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। कई संगठन इस बात का विरोध कर रहे हैं कि फिल्म में 2002 के गुजरात दंगों का संदर्भ देने वाले, भारतीय सेना का अपमान करने वाले और कुछ धार्मिक समूहों को नाराज करने वाले सीन हैं, जिन्हें हटाया जाना चाहिए।
फिल्म के लीड एक्टर मोहनलाल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इस बात पर खेद जताया था। बता दें, फिल्म से कई सीन काट दिए गए और नाम भी बदल दिया गया। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ने बताया था कि करीब 3 मिनट के सीन काटे गए थे। हालांकि, इसके बावजूद विवाद कम नहीं हुआ।
पृथ्वीराज ने 2022 में रिलीज होने वाली तीन मलयालम फिल्मों 'गोल्ड', 'जन गण मन' और 'कडुवा' को प्रोड्यूस किया, साथ ही इन फिल्मों में एक्टिंग भी की। इन फिल्मों में एक्टिंग के लिए उन्हें कोई पेमेंट नहीं मिला। हालांकि, यह पाया गया है कि को-प्रोड्यूसर के रूप में पृथ्वीराज ने 40 करोड़ रुपये कमाए।