इंडियन प्रीमियर लीग के अपने अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। कप्तान संजू सैमसन की अगुआई में राजस्थान की टीम बुधवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी, जो गुजरात टीम का घरेलू मैदान है। यह राजस्थान का इस सीजन का पांचवां मैच है। राजस्थान रॉयल्स की इस बार प्रतियोगिता में शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने पहले दो मैच गंवा दिए। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उसे हराया। लेकिन, इसके बाद राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ लगातार दो मैच जीतकर वापसी की है। गुजरात ने भी पंजाब के खिलाफ अपना पहला मैच गंवा दिया था। लेकिन, इसके बाद शुभमन गिल की टीम ने लगातार तीनों मैच जीते हैं। ऐसे में दोनों टीमें अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगी।
राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल कप्तान
संजू सैमसन चोट के कारण पहले तीन मैचों में कप्तानी नहीं कर पाए थे और नेतृत्व की जिम्मेदारी रियान पराग पर थी। संजू सैमसन ने अपनी कप्तानी में खेले गए पहले मैच में टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही वे राजस्थान रॉयल्स के अब तक के सबसे सफल कप्तान बन गए। उन्होंने राजस्थान को 32 मैचों में जीत दिलाई है और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन, अगला मैच संजू के लिए एक और वजह से खास हो गया है।
गुजरात के खिलाफ मैच में रिकॉर्ड की बराबरी करने से 19 रन दूर
संजू सैमसन गुजरात के खिलाफ मैच में एक नई उपलब्धि से सिर्फ 19 रन दूर हैं। अगर संजू सैमसन इस मैच में 19 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में उनके कुल रन 7500 हो जाएंगे। भारत की ओर से अब तक सिर्फ सात खिलाड़ी ही आईपीएल में 7500 रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं। ये खिलाड़ी हैं- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक। अगर संजू अगले मैच में 19 रन बना लेते हैं तो वे आईपीएल में 7500 रन बनाने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। संजू सैमसन ने इस बार आईपीएल में खेले गए सभी चार मैचों में 117 रन बनाए हैं।