इंटरनेट डेस्क। झारंखड के साहिबगंज से अब दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां राजमहल थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता के साथ अश्लील वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर ठगी व दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
पीडि़ता ने इस संबंध में पुलिस थाना में केस दर्ज कराया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने बताया कि राजमहल थाना क्षेत्र के नूर्दी टोला के निवासी एक युवक ने एक दिन चोरी छुपे नहाते हुए महिला का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह महिला को ब्लैकमेल करने लगा।
आरोपी ने वीडियो वायरल की धमकी देकर महिला के पास 8349 रुपए ठग लिए। वहीं कई बार महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीडि़ता महिला के बयान पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही पुलिस द्वारा मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।
PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें