कई बार ऐसा देखा गया है कि भारी भीड़ या सुरक्षा कारणों के चलते एमएस धोनी अपने फैन्स से नहीं मिल पाते। जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर काफी Troll किया जाता है, साथ ही घमंडी का टैग भी दे दिया जाता है। लेकिन इस बार धोनी ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे देख फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और उसी से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है।
एमएस धोनी की टीम का बुरा हाल है इस सीजनदूसरी ओर बीच सीजन में फिर से एमएस धोनी CSK टीम की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन में अभी तक चेन्नई टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा है। जहां अभी तक CSK ने कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है और बाकी के 5 मैच चेन्नई टीम हारी है। जिसके चलते ये टीम महज चार अंकों के साथ अंक तालिका के 10वें स्थान पर है और टीम के लिए प्लेऑफ की गणित काफी खराब हो गई है।
दिल जीतना तो कोई एमएस धोनी से सीखे*एयरपोर्ट से धोनी का एक वीडियो हो रहा है इस समय इंटरनेट पर सुपर वायरल।
*इस वायरल वीडियो में धोनी भारी सुरक्षा के बीच चलते हुए नजर आ रहे हैं।
*तभी व्हीलचेयर पर बैठी बुजुर्ग महिला ने धोनी के साथ तस्वीर लेने की मांग की।
*जिसके बाद धोनी गए बुजुर्ग महिला के पास और उनके साथ खुद क्लिक की सेल्फी।
*अब CSK के कप्तान के इस जेस्चर ने जीत लिया है सभी फैन्स का दिल।
View this post on Instagram
टीम ने अपना आखिरी मैच LSG के खिलाफ खेला था, जिसमें इस टीम ने जीत की कहानी लिखी थी। वहीं अब ये टीम अपना अगला मैच 20 अप्रैल के दिन खेलेगी, इस मैच में धोनी की सेना का सामना मुंबई से होगा और ये मुंबई में ही खेला जाएगा। इस सीजन में 23 मार्च के दिन MI टीम का सामना CSK से हो चुका है, ऐसे में उस मैच को चेन्नई टीम ने अपने नाम किया था। ऐसे में देखना होगा की क्या मुंबई टीम उस हार का बदला ले पाती है या नहीं।