इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर राजस्थान के बाहर के हैं और घूमने जाने के लिए प्लॉन बना रहे हैं तो आप राजस्थान में आ सकते हैं। आपको बता रहे हैं की आप कहा घूम सकते है। अगर आपके पास समय भी कम हैं और वीकेंड में ही घूमने आए हैं तो फिर उन शहरों के बारे में बता देंगे जहां आप आराम से घूमकर जा सकते हैं।
अजमेर और पुष्कर
आप अगर जयपुर है तो आप घूमने के लिए अजमेर आ जाए तो आने में आपको 2 घंटे लगेंगे। इसके बाद आप अजमेर में घूम सकते है। अरावली की पहाड़ियों से घिरे इस शहर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह जा सकते हैं। पास में पुष्कर बसा है। यहां ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर है, आप यहां भी जा सकते है।
जोधपुर
इसके बाद आप अजमेर से जोधपुर जा सकते है। इसकी दूरी लगभग 210 किलोमीटर है। तीन घंटे का सफर तय करके जोधपुर जा सकते हैं। जोधपुर में मेहरानगढ़ का किला, उम्मेद भवन पैलेस, जसवंत थड़ा, घंटा घर आदि जगहों पर आप घूमने का मजा ले सकते है।
pc- wikipedia.org