आखिर ये है कौनसा मंदिर जिसकी दानपेटी में निकले 21 करोड़ रुपए, शिरडी या महाकाल नहीं बल्कि ...
Varsha Saini May 02, 2025 11:45 AM

PC: Asianet

च‍ित्‍तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंद‍िर एक बार फिर श्रद्धालुओं की अटूट भक्ति और दान के नए कीर्तिमान हासिल कर रहा है। मंदिर में हाल ही में दानपत्र खोला गया था और इसमें मौजूद रुपयों की गिनती हुई। चौथे चरण तक कुल 21 करोड़ 65 लाख 50 हजार रुपए की राशि सामने आ चुकी है। इस आंकड़े को देख कर ही आप सोच सकते हैं कि लोगों के मन में इस मंदिर के लिए कितनी श्रद्धा और भक्ति है। लोग दिल खोल कर यहाँ चढ़ावा चढ़ाते हैं। 

26 अप्रैल से चल रही है गिनती 
दानपात्र की गिनती 26 अप्रैल को शुरू हुई और पहले दिन  10 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड राशि गिनी गई थी। फिर 28, 29 और 30 अप्रैल को गिनती चलती रही। बुधवार को चौथे दिन 4 करोड़ 15 लाख 50 हजार रुपए गिने गए 

लोग चढ़ाते हैं करोड़ों 

मंदिर ट्रस्ट की पारदर्शी व्यवस्था और प्रशासन की देखरेख के तहत ही गिनती होती है। श्रद्धालु और भक्त यहाँ केवल रुपया ही नहीं बल्कि सोना, चांदी और अन्य बहुमूल्य धातुएं भी भेंट स्वरुप चढ़ाते हैं ।  मंदिर में जो भी दान आता है वह धार्मिक कार्यों, सामाजिक सेवाओं और ज़रूरतमंदों की सहायता में उपयोग होता है। 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.