टेलीविजन की कई ऐसी पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं, जिनकी कम उम्र में अरेंज मैरिज हुई, लेकिन कई सालों के बाद वो अपने पतियों से अलग हो गईं. उन एक्ट्रेसेस में उर्वशी ढोलकिया भी हैं जो कई सालों से सिंगल लाइफ जी रही हैं और उनके साथ उनके जुड़वा बेटे भी रहते हैं. उर्वशी ढोलकिया इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में एक हैं और आज भी एक्टिंग में उनका करियर आगे बढ़ा रहा है. 9 जुलाई 1979 को दिल्ली में उर्वशी ढोलकिया का जन्म हुआ और आज वो अपना 46वां बर्थडे मना रही हैं.
एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में ‘कमोलिका’ के नाम से उर्वशी फेमस खलनायिका बन गई थीं. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया, जिसके बाद वो करियर में काफी ऊंचाई पर गईं. उर्वशी की शादी बहुत कम उम्र में हुई थी और कम उम्र में ही उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म भी दिया था, लेकिन बहुत जल्द उनकी शादी टूटी और वो सिंगल मदर बनकर लाइफ जीने लगीं. आइए जानते हैं कि उर्वशी ढोलकिया ने करियर कब शुरू किया और आज कैसी लाइफ जी रही हैं?
कैसा रहा उर्वशी ढोलकिया का एक्टिंग करियर?6 साल की उम्र में उर्वशी ढोलकिया ने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक विज्ञापन से की थी. दूरदर्शन पर उनके कई विज्ञापन उसी उम्र में आए और वो टीवी पर बचपन में ही छा गई थीं. बड़े होने के बाद उर्वशी का पहला टीवी सीरियल ‘देख भाई देख’ था जो दूरदर्शन पर ही आता था. साल 2000 समय आते-आते उर्वशी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी थीं क्योंकि उन्होंने कई सीरियल किए थे. 2002 में उर्वशी ढोलकिया ने एकता कपूर के ‘कसौटी जिंदगी की’ में बतौर खलनायिका काम किया, जिसमें कमोलिका का रोल उन्होंने किया था और इससे वो घर-घर में फेमस हो गई थीं. एकता कपूर के साथ उर्वशी ने ‘घर एक मंदिर’, ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कहीं तो होगा’ जैसे शोज किए और हिट रहीं. 2012 में उर्वशी ने ‘बिग बॉस 6’ में पार्टिसिपेट किया और विनर बनकर बाहर आईं. इसके अलावा उन्होंने कलर्स के कई शोज किए और वहां भी उन्हें सफलता मिली.
आज कैसी लाइफ जी रही हैं उर्वशी ढोलकिया?
View this post on Instagram
A post shared by URVASHI (@urvashidholakia)
16 साल की उम्र में उर्वशी ढोलकिया की घरवालों ने अरेंज मैरिज कराई थी. 17 की उम्र में उर्वशी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिनके नाम क्षीतिज और सागर हैं. बाद में उर्वशी का तलाक हो गया था और 19 साल की उम्र में उनके साथ दो साल के दो बच्चे थे, जिनकी परवरिश उन्होंने की. उर्वशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुश्किलें बहुत थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और काम भी मिलता गया तो वो बच्चों की अच्छी परवरिश कर पाईं. आज दोनों बेटे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं और उर्वशी एक्टिंग की दुनिया में अभी भी एक्टिव हैं.