देश के दो सबसे बड़े केंद्रीय विश्वविद्यालयों डीयू और जेएनयू में यूजी एडमिशन प्रोसेस शुरू है. दोनों ही यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिला सीईटी यूजी 2025 स्कोर के जरिए मिलेगा. मौजूदा समय में यूजी के ऑनर्स कोर्स की डिमांड अधिक है. इन्हीं में से एक है बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स 12वीं पास करने के बाद सीयूईटी यूजी में सफल स्टूडेंट्स डीयू से इस कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसकी डिग्री के बाद कहां-कहां नौकरी मिलती सकती है. जाॅब के मौके कहां-कहां होते हैं.
बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स तीन साल का यूजी डिग्री कोर्स है. इसमें माइक्रोइकॉनॉमिक्स – I, अर्थशास्त्र के लिए गणितीय तरीके, सांख्यिकी, भाविकास अर्थशास्त्र आदि कई विषयों की पढ़ाई कराई जाती है. यह कोर्स 3 साल का होता है, जिसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत कई विश्वविद्यालय इसमें साल साल का 4 साल का ऑनर्स और रिसर्च कोर्स का भी विकल्प देते हैं.
क्या हैं इस कोर्स के फायदे?इस कोर्स की पढ़ाई के बाद छात्र एमए, एमफिल, और पीएचडी की पढ़ाई कर सकते हैं. छात्र RBI / SEBI जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. सीए, सीएस और एमबीए करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह एक अच्छा करियर विकल्प है. इस सब्जेक्ट ने यूजीसी नेट की परीक्षा भी दे सकते हैं.
कहां-कहां मिल सकती है सरकारी नौकरी?बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की डिग्री के बाद बैंक ऑफिसर, इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट, डेटा एनालिस्ट, रिसर्च एसोसिएट, नीति आयोग, RBI, थिंक टैंक और बिजनेस एनालिस्ट, कंसल्टेंट सेक्टर में जाॅब कर सकते हैं. इसमें मास्टर और पीएचडी के बाद टीचिंग सेक्टर में भी करियर बना सकते हैं. सरकारी और प्राइवेट काॅलेज में इस विषय के लिए टीचर की वैकेंसी निकलती है.
कहां से करें इस कोर्स की पढ़ाई?दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कराई जाती हैं. सेंट स्टीफंस कॉलेज, हिंदू कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज में कोर्स संचालित किया जाता है. जेएनयू में भी यह कोर्स हैं. इसके अलावा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, पुणे विश्वविद्यालय, जादवपुर विश्वविद्यालय, मद्रास विश्वविद्यालय और हैदराबाद विश्वविद्यालय से भी इस कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जेएनयू में यूजी एडमिशन प्रोसेस शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन