Jokes: संता परिवार के साथ कार में जा रहा था, ट्रैफिक पुलिस – वाह आप तो सीट बेल्ट पहन कर गाड़ी चला रहे हो, पढ़ें आगे..
Varsha Saini August 23, 2025 05:05 PM

Joke 1: 

बंता ने हजामत की दुकान खोली, 
एक दिन संता शेविंग कराने वहां गया।
बंता – मुछे रखनी है।
संता – हां
बंता (मूछें काट कर) – ले अब जहां रखनी है वहा रख ले।

Joke 2: 

संता को बुरी तरह दस्त हो गया।
डॉक्टर – नींबू का इस्तेमाल करो।
संता – ठीक है।
2 दिन बाद
डॉक्टर – अब दस्त कैसा है।
संता का खतरनाक जवाब, बोला –
नींबू हटाते ही शुरू हो जाता है।

s

Joke 3:

संता – अपने बेटे का एडमिशन करवाने स्कूल गया।
तब उसके बेटे से पूछा गया –
“what is your mother tongue??”
इसपे संता के बेटे ने उससे पूछा तो
संता ने जवाब दिया – बोल दे “very long”

Joke 4:

संता परिवार के साथ कार में जा रहा था,
ट्रैफिक पुलिस – वाह आप तो सीट बेल्ट पहन कर गाड़ी चला रहे हो।
आप को मिलता है 500 रूपये का इनाम आप इतने पैसे का क्या करोगे? 
संता जी मैं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊंगा,
इंस्पेक्टर बेहोश होते होते बचा। 
संता की मां – इसकी बातों पर ध्यान मत दो ये शराब पी कर कुछ भी बकता है।
इंस्पेक्टर की हालत खराब।
संता का बाप – मुझे पता था, चोरी की गाड़ी में ज्यादा दूर तक नहीं जा पाएंगे।
इंस्पेक्टर बेहोश..!

a

Joke 5:

संता – कल मुझे पता चला कि मेरे शरीर में बिल्कुल भी आयरन नहीं है।
बंता – कैसे पता चला?
संता – मैने चुम्बक अपने शरीर पे लगा कर देखा,
बिल्कुल चिपका ही नही।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.