Sachin Tendulkar: : सारा ने शुरू किया अपना नया बिजनेस, पिलेट्स अकेडमी का किया शुभारंभ
Rajasthankhabre Hindi August 23, 2025 05:42 PM

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने अपना नया बिजनेस शुरू किया है। सारा तेंदुलकर ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर, मां अंजलि तेंदुलकर और होने वाली भाभी सानिया चंडोक के साथ मिलकर पिलेट्स अकेडमी का शुभारंभ किया।

सारा तेंदुलकर के इस नए काम के शुरुआत की जानकारी सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी। सचिन ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट डाला जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ नए पिलेट्स स्टूडियो का शुभारंभ करते हुए नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि एक अभिभावक के रूप में आप हमेशा यही उम्मीद करते हैं कि आपके बच्चों को कुछ ऐसा मिले जो उन्हें सचमुच पसंद हो।

सारा को पिलेट्स स्टुडियो खोलते देखना काफी भावुक करने वाला पल है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और विश्वास के साथ इस सफर को तय किया है। सचिन तेंदुलकर ने आगे लिखा कि सही पोषण और शारीरिक गतिविधि हमेशा से ही हमारे जीवन का अहम हिस्सा रहे हैं और वो इस विचार को अपने अंदाज में आगे बढ़ा रही हैं जिसे देखना वाकई खास है।

pc- instagram.com

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.