नागदा : जनसुनवाई में दूषित पानी सीएमओ को पिलाने के लिए अड़ा अभिभाषक संघ
Udaipur Kiran Hindi September 10, 2025 08:42 AM

नागदा, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में मंगलवार को एसडीओ राजस्व की जनसुनवाई में अनूठा नजारा देखने को मिला। शहर में गत पाचं दिनों से वितरित दूषित पानी को बोतल में भरकर अभिभाषक संघ नागदा जनसुनवाई में जा पहुंचा।

संघ अध्यक्ष विजय वर्मा के साथ अभिभाषण संघ के पदाधिकारी भी थे। जनसुनवाई कर रही एसडीओं रंजना पाटीदार के समक्ष दूषित पानी से भरी बोतल रख दी। वहां मौजूद नगर पालिका सीएमओं पीके सुमन को यह दूषित पानी पीने के लिए ये लोग अड़ गए। इस प्रकार की कार्यवाही से जनसुनवाई में सन्नाटा पसर गया।

वर्मा ने सवाल उठाया कि हमारे शहर की जनता को हमारे जनप्रतिनिधि और सीएमओ इस प्रकार का पानी पिला रहे हैं। इसलिए आज सीएमओं भी इस पानी का सेवन करें, हालांकि सीएमओ ने पानी पीने से इनकारकर दिया।

मजेदार बात यह है कि शहर की जनता को इस प्रकार का पानी हमारे राजनेता पिला रहे है, लेकिन नपा में यहां तक जलकार्य समिति कें प्रभारी समेत अन्य सभी अधिकारी जनप्रतिनिधि स्वयं नपा कार्यालय में मिनरल वाटर मंगाकर पी रहे हैं। मतलब इन जिम्मेदरों को अपनी ही व्यवस्था पर विश्वास नहीं है।

नपा में हजारों का बिल मिनरल वाटर के नाम से जनता की तिजौरी से दिया जा रहा है।

अभिभाषक संघ अध्यक्ष वर्मा ने जनसुनवाई में यह बड़ी चेतावनी भी दे डाली कि आगामी 13 सितंबर को लोक अदालत है। इस अदालत में नगरपालिका की टैक्स को लेकर जो टेबल लगाई जाएगी उसको नहीं लगाने दिया जाएगा। जनता पानी व टैक्स के नाम पर पैसा देती है और इस प्रकार का जहरीला पानी पिलाया जाता है। इस मौके पर यह भी बताया जिस सीएमओ पर शहर की जिम्मेदारी है वे कभी समस्या को लेकर किए गए जनता के फोन तक को नहीं उठाते हैं।

अध्यक्ष श्री वर्मा धारा प्रवाह जमकर जनता की समस्या पर उखड़े। सभी अधिकारी के चेहरों पर खामोशी के भाव थे। जनसुनवाई में बार- बार आवाज गूज रही थीकि ऐसा पानी पिलाकर जनता की सेहत बिगाडने का षडयंत्र चल रहा है। लोग बीमार होने की कगार पर है। यह मामला भी उठाया कि ऐसे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जनता के साथ खिलवाड़ करने पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए।

संघ अध्यक्ष ने कई रोचक मुहावरों का भी उपयोग कर जनता की समस्या को रखा। इस मौके पर जनसुनवाई में पानी से भरी दो बोतल दिखाई गई एक में मंडी क्षेत्र का था दूसरे में बिडला ग्राम का पानी भरा था। बिडला ग्राम क्षेत्र में गेसिम उद्योग अपनी व्यवस्था से जल आपूर्ति करता है। बाद में बाहर इस समस्या को लेकर जमकर नारेबाजी भी हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / कैलाश सनोलिया

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.