15 नवंबर की डेडलाइन पूरी होने के साथ ही IPL 2026 सीजन के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेंशन का ऐलान कर दिया. मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से लेकर 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया. मगर इसमें भी 5 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिनकी कीमत बहुत ऊंची थी और अब वो मिनी ऑक्शन में किस्मत आजमाएंगे. (Photo: PTI)
रिलीज होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर. मेगा ऑक्शन में में KKR ने उन्हें 23.75 करोड़ में खरीदकर हैरान कर दिया था. मगर वेंकटेश के लिए सीजन अच्छा नहीं रहा और 11 मैच में वो सिर्फ 142 रन ही बना सके थे. (Photo: PTI)
वहीं एक और चौंकाने वाला फैसला चेन्नई सुपर किंग्स ने लिया और युवा श्रीलंकाई पेसर मतीषा पतिरणा को रिलीज कर दिया. CSK ने डेथ बॉलिंग स्पेशलिस्ट पतिरणा को 13 करोड़ में रिटेन किया था लेकिन चोट से जूझने के कारण पतिरणा का बॉलिंग एक्शन थोड़ा बदला और इसका असर गेंदबाजी पर पड़ा. उन्होंने 12 मैच में सिर्फ 13 विकेट ही लिए. (Photo: PTI)
सिर्फ वेंकटेश ही नहीं, KKR ने सबसे चौंकाने वाला फैसला लेते हुए स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भी रिलाज कर दिया. पिछले करीब 11 सीजन से KKR का हिस्सा रहे विंडीज स्टार को KKR ने 12 करोड़ में रिटेन किया था. मगर फिटनेस और फॉर्म से जूझते हुए रसेल ने 13 मैच में 165 रन बनाए और 8 विकेट ही लिए. (Photo: PTI)
इसी तरह लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी हैरान करते हुए भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को रिलीज कर दिया. लखनऊ ने उन्हें 11 करोड़ में रिटेन किया था. मगर उनके लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं गुजरा और 14 मैच में वो सिर्फ 10 विकेट ही ले पाए, जिसके चलते इस बार उन्हें रिलीज करने का फैसला किया गया. (Photo: PTI)
वहीं पहली बार चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी अपने इंग्लिश स्टार लियम लिविंगस्टन को रिलीज कर दिया, जिन्हें 8.75 करोड़ में खरीदा था. लिविंगस्टन ने फाइनल में तेजी 16 गेंदों में 25 रन की तेज पारी जरूर खेली थी लेकिन पूरा सीजन खास नहीं रहा था और 10 मैच में सिर्फ 112 रन बना सके थे जबकि 2 विकेट ही ले सके थे. (Photo: PTI)