टेट सफल सहायक अध्यापक संघ ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
Tarunmitra September 08, 2024 06:42 AM

रांची। टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के बैनर तले शनिवार को राज्य के सभी जिलों से टेट पास सहायक अध्यापकों ने धुर्वा स्थित शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला। इससे पहले राज्य के टेट पास पारा शिक्षक पुराना विधानसभा के समक्ष एकत्रित हुए और अपनी दो मांग को लेकर शिक्षामंत्री आवास की ओर कूच किए। लेकिन भारी संख्या में तैनात पुलिस प्रशासन ने मंत्री आवास से पहले ही उन्हें रोक दिया ।कुछ देर के लिए अफरा तफरी मची। इसी बीच प्रशासन के जरिये मंत्री से वार्ता के लिए बात कही गई । संघ के प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रदेश कमेटी से 11 व्यक्ति वार्ता के लिए प्रशासन को सूची दिया गया। लेकिन प्रदेश के 5 सदस्यो से मंत्री आवास में मंत्री से वार्ता हुई । मंत्री ने हमारी मांग पत्र को देखा और चर्चा की। इस दौरान संघ की ओर से कुछ साक्ष्य प्रस्तुत किए गए । मंत्री ने एक सप्ताह के समय लेते हुए पुनः बुलाकर बात करने का आश्वासन दिया। इसके बाद वार्ताकार कमेटी एवं प्रदेश कमेटी ने आंदोलन को स्थगित किया । शिक्षामंत्री आवास के समक्ष न्याय मार्च में प्रमोद कुमार, मिथिलेश उपाध्याय , सीमांत घोषाल, मीना कुमारी , महेश मेहता , राजेन्द्र प्रसाद दता, गौरव कुमार, राजकिशोर महतो , अजय कुमार सहित सभी 24 जिलों के हजारों टेट पास पारा शिक्षक उपस्थित थे।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.