Jharkhand Assembly Election 2024: हजारीबाग जिले का बरकट्ठा विधानसभा हाल के दिनों में हॉट सीट बनकर उभरा है। पिछले 15 वर्षों से यहां चाचा-भतीजे की जोड़ी के पास ही विधायकी की कुर्सी रही है। 2024 के चुनाव में भाजपा ने यहां से भतीजे कहे जाने वाले अमित कुमार यादव को उम्मीदवार बनाया है। अमित यहां से निवर्तमान विधायक भी हैं। वहीं जेएमएम ने चाचा और पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव को मैदान में उतारा है। वहीं, भाजपा से टिकट नहीं मिलने से दो नेताओं ने बागी होकर ताल ठोक दी है।
लोकल 18 ने जब बरकट्ठा चौक पर लोगों से यह जानना चाहा कि चुनाव में वह किन मुद्दों पर वोट करेंगे तो अधिकतर लोगों ने फ्लाईओवर को सबसे बड़ा मामला बताया। बरकट्ठा NH-19 के किनारे बसा हुआ है। यह सड़क पूर्व में NH-2 के नाम से जाना जाता था। इसे 4 लेन से 6 लेन किया जा रहा है। वहीं, बरकट्ठा चौक, महाबर मोड़ और चौपारण चौक पर फ्लाईओवर का काम वर्षों से अधुरा पड़ा है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ज्यादातर क्षेत्रीय बाइक सवार इसका शिकार होते हैं।
चुनाव जीतने के बाद जेब गर्म करते नेता
स्थानीय चंदन कुमार मोदी कहते है कि बरकट्ठा के लोग बाघ के मुंह में रहते हैं। सड़क के चौड़ीकरण के कारण लोगों के घर रोड पर आ गए हैं। दिन भर यहां के लोग धूल फांकते हैं। कब कौन सी गाड़ी आकर धक्का मार दे, बोलना कठिन है। चुनाव में जो नेता इस रोड को ठीक करवाएंगे उन्हें ही हम वोट करेंगे। वहीं, विशेश्वर कुमार मोदी का बोलना है कि इस चुनाव में बरकट्ठा का सबसे बड़ा मामला सड़क ही है। जो भी नेता चुनाव जीते हैं वह सिर्फ़ अपनी जेब गर्म करने में लगे रहते हैं। कोई जनता का ख्याल नहीं रखता है। चुनाव में सड़क के नाम पर ही वोट करेंगे।
वहीं, इचाक के रहने वाले अयोध्या पांडे कहते हैं कि वह चुनाव में प्रदेश में भाजपा को लाने के लिए वोट करेंगे। जब उनसे चुनावी मामले जानना चाहा तो उन्होंने बोला कि कई स्थान विकास के काम अधूरे पड़े हैं लेकिन आशा है कि गवर्नमेंट आने के बाद यह काम हो जाएंगे। वहीं कथा के जुम्मन अंसारी का बोला कि बरकट्ठा का सबसे अहम मामला सड़क है। आए दिन यहां एक्सीडेंट होता रहता है। अभी तक 100 से अधिक लोगों को फ्लाईओवर का अधुरा काम निगल चुका है। लोग यहां धुल फांककर बीमार पड़ रहें हैं। फिर बाहर जाकर उपचार करवाते हैं।
चुनाव में 4 ध्रुव
बता दें कि बरकट्ठा विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा और जेएमएम की सीधी लड़ाई होने के बजाय चार कोणों का संघर्ष होता हुआ दिख रहा है। भाजपा प्रत्याशी अमित यादव पिछले चुनाव में निर्दलीय विधायक बने थे। वहीं, जेएमएम प्रत्याशी जानकी यादव 2019 के चुनाव भाजपा के टिकट पर दूसरे नंबर पर रहे थे। वहीं, 2024 के मुकाबला को भाजपा से बागी होकर लोक भलाई अधिकार पार्टी से मैदान में उतरी कुमकुम देवी और निर्दलीय पर्चा भर चुके बटेश्वर प्रसाद महतो ने रोचक बना दिया है। इन दोनों का भी अपना जनाधार कहा जा रहा है।