क्रिसमस और नए साल की तैयारियों ने पकड़ा जोर
Krati Kashyap November 07, 2024 06:28 PM

नैनीताल – उत्तराखंड के नैनीताल में नवम्बर माह के साथ ही क्रिसमस और नए वर्ष के उत्सव की तैयारियां प्रारम्भ हो चुकी है नैनीताल के प्रतिष्ठित नमः रेडिशन होटल में केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया क्रिसमस से लगभग 40 से 45 दिन पहले इस सेरेमनी का आयोजन किया जाता है इसमें कई तरह के ड्राई फ्रूट्स को प्रीजर्व करने के लिए लिकर या फिर वाइन का इस्तेमाल किया जाता है पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए और साथ ही क्रिसमस को मानने के लिए केक मिक्सिंग सेरेमनी मनाई जाती है इस सेरेमनी को पर्यटक भी काफी इंजॉय करते हैं

Untitled design 2021 12 16T175058.903

नमः रेडिशन होटल के प्रबंधक नरेश गुप्ता ने लोकल18 से खास वार्ता के दौरान कहा कि केक मिक्सिंग सेरेमनी क्रिसमस से पहले होटलों में मनाई जाती है नैनीताल में भी कई वर्षों से इस सेरेमनी को मनाया जाता है होटल नमः रेडिशन की इस वर्ष से ही नैनीताल में आरंभ हुई है रेडिशन ग्रुप के बैनर तले नैनीताल में ये पहली केक मिक्सिंग सेरेमनी है इसके साथ ही क्रिसमस का सेलिब्रेशन प्रारम्भ हो जाता है

ब्रिटेन से हुई थी सेरेमनी की शुरुआत

नमः रेडिशन होटल के एक्जीक्यूटिव शेफ महेश मातो ने कहा कि केक मिक्सिंग सेरेमनी की आरंभ 17 वीं शताब्दी में ब्रिटेन से प्रारम्भ हुई थी हिंदुस्तान के कई होटलों में इस सेरेमनी को मनाया जाता है उन्होंने कहा कि क्रिसमस के केक को बनाने के लिए ऑरेंज पील, जिंजर पील के साथ काजू, बादाम और बाकी अन्य ड्राई फ्रूट्स को वाइन में भिगोने के लिए एक महीना पहले से ही रख दिया जाता है और क्रिसमस के पहले 24 दिसंबर के दिन प्लम केक तैयार किया जाता है

अभी से होने लगी बुकिंग

होटल प्रबंधक नरेश गुप्ता बताते हैं कि नमः रेडिशन होटल की अभी कुछ समय पहले ही नैनीताल में आरंभ हुई है यह होटल आपको एक बेहतरीन स्टे के साथ लक्जरी सुविधाएं भी प्रदान करता है वहीं क्रिसमस और नए वर्ष के उत्सव को लेकर होटल में तैयारियां जोरों पर हैं पर्यटक भी नए वर्ष के उत्सव के लिए एडवांस बुकिंग करवाने लगे हैं इस वर्ष नए वर्ष का उत्सव भी धूम धाम से मनाया जाएगा

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.