झाबुआ: कटारा में अवैध शराब परिवहन करते नाबालिग सहित दो आरोपित गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi February 03, 2025 01:42 AM

झाबुआ, 2 फ़रवरी . जिले के रानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धामनी कटारा में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही 396 बल्क लीटर शराब और वाहन बरामद कर एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रानापुर पुलिस के अनुसार वाहन सहित बरामद शराब का अनुमानित मूल्य 6,02,960 रुपये आकलन किया गया है.

मामले में जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस झाबुआ, रूपरेखा यादव ने बताया कि पुलिस को शराब के अवैध परिवहन संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी रानापुर, दिनेश रावत पुलिस टीम के साथ राणापुर क्षेत्र के ग्राम धामनी कटारा के ढोल्यावाड धामनी कटारा रोड पर पहुंचे और मिली सूचना अनुसार सामने से आ रही इको स्टार कार क्रमांक एम पी 04 सी एन -3117 जिसमें अग्रेजी शराब बीयर की पेटीयां भर कर ले जाई जा रही थी, उसे शराब सहित बरामद कर दो आरोपितों (राहुल पुत्र बसीर अखाडिया उम्र 20 साल निवासी ढोल्यावाड एवं एक नाबालिग अपचारी)को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस जानकारी अनुसार माउंट बीयर 6000 कम्पनी की 396 बल्क लीटर शराब की 33 पेटियां एवं इको कार बरामद कर ली गई. बरामद शराब तथा वाहन का कुल मूल्य 6,02,960 रुपये आकलन किया गया है, और थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 35/2025 एवं आबकारी एक्ट की धारा 34(2)36 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

—————

/ उमेश चंद्र शर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.