खेल डेस्क। पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से शिकस्त देकर आईपीएल 2025 में जीत से शुरुआत की है। आईपीएल 2025 के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए पांचवें मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 97 रन के दम पर पंजाब ने 5 विकेट पर 243 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन ही बना सकी।
उसकी ओर से साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। इस मैच में पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है। वह आईपीएल के इस संस्करण के अपने पहले ही मैच में खाता तक नहीं खोल पाए और गोल्डन डक पर आउट हुए। इसके साथ ही मैक्सवेल के नाम आईपीएल का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक बार (19) शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने। इस मामले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व आरसीबी प्लेयर दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया हे। रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक दोनों ही आईपीएल में 18-18 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
रिव्यू लेते तो नहीं होते ग्लेन मैक्सवेल आउट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए मैच में पंजाब की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर उतरे थे। साई ने मैक्सवेल को आउट किया था। साई की गेंद सीधा पैड पर जाकर लगी। इस पर अंपायर ने आउट करार दिया। हालांकि वह अगर रिव्यू लेते तो आउट होने से बच जाते। गेंद विकेट को मिस करती हुई ऊपर से जा रही थी।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें