मौसम बदलते ही बुखार के मामले तेजी से बढ़ने लगते हैं. इन दिनों बुखार की समस्या से कई लोग पीड़ित हैं. बुखार के दौरान पूरा शरीर टूटने लगता है. अक्सर जब हमें बुखार होता है तो शरीर गर्म रहता है, लेकिन फिर भी ठंड लगने लगती है. यह चीज कई लोगों के साथ होती है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? नहीं तो चलिए डॉ तुषार तयाल (लीड कंसलटेंट – इंटरनल मेडिसिन, सीके बिरला हॉस्पिटल गुरुग्राम) से जानते हैं.
डॉ तुषार तयाल ने बताया कि जब शरीर में किसी तरह का इन्फेक्शन होता है, तो शरीर का इम्यून सिस्टम एक्टिव हो जाता है. शरीर इस इन्फेक्शन से लड़ने के लिए अपने नॉर्मल तापमान सीमा को बढ़ा देता है, लेकिन जब कोई इन्फेक्शन होता है, तो दिमाग का हाइपोथैलेमस जो शरीर के तापमान को कंट्रोल करता है इसे बढ़ाने का संकेत देता है.
जब हाइपोथैलेमस शरीर को उच्च तापमान पर सेट कर देता है, तो शरीर इसे पाने की कोशिश करता है. इस दौरान शरीर को लगता है कि उसका तापमान कम है और उसे इसे बढ़ाने की जरूरत है. इसी प्रक्रिया के कारण शरीर ठंड महसूस करने लगता है और कांपने लगता है. यह शिवरिंग शरीर के तापमान को बढ़ाने में मदद करती है.
बुखार में ठंड क्यों ज्यादा लगती है?
प्रिवेंशन-
बुखार के दौरान ठंड लगना एक कॉमन शारीरिक प्रोसेस है, जिससे घबराने की जरूरत नहीं है. यह संकेत देता है कि शरीर इन्फेक्शन से लड़ रहा है. अगर बुखार बहुत ज्यादा हो या लंबे समय तक बना रहे, तो डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें.