नाबालिग बेटी की अश्लील फाेटाे वायरल मामले में एसपी के हस्तक्षेप पर दर्ज हुआ मुकदमा
Udaipur Kiran Hindi August 18, 2025 02:42 PM

अमेठी, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की की अश्लील फोटो बिहार के रहने वाले एक लड़के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल की जा रही थी। इस मामले में लड़की के परिजनों के द्वारा पिछले कई दिनों से थाने के चक्कर लगाए जा रहे थे, लेकिन थाने में सुनवाई न होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। परिजन अंत में रविवार को पुलिस अधीक्षक के आवास पर पहुंच गए। इसके बाद एसपी के डांटने के बाद थाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई।

अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के रहने वाले ब्राह्मण परिवार की नाबालिग पुत्री की अश्लील फोटो बिहार के रहने वाले रंजन यादव उर्फ ऋषभ यादव पुत्र हरेंद्र यादव निवासी ग्राम बिरियांवां, पोस्ट –रतनबीघा, जनपद –औरंगाबाद के द्वारा इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर डाली जा रही थी। जिसके चलते नाबालिग लड़की सहित उसके परिजन मानसिक रूप से लगातार परेशान थे। पीड़ित परिजनों ने बताया कि इस मामले को लेकर वह कई दिनों से स्थानीय थाने का चक्कर काट रहे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। थाने के प्रभारी निरीक्षक के द्वारा पैसा भी मांगा जा रहा था। यही नहीं प्रभारी निरीक्षक ने परिजनों के साथ गलत व्यवहार किया जिसे क्षुब्ध होकर परिजन आत्मदाह करने के लिए रविवार को पुलिस अधीक्षक आवास गौरीगंज पहुंच गए। जहां पर उन लोगों ने बैठकर धरना देना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने तत्काल इस संबंध में संग्रामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह से बात करते हुए फटकार लगाई।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए थाने पर रंजन यादव उर्फ रिषभ यादव और हरेंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 67 ए के तहत पंजीकृत करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.