'400 रुपये के लिए कर दी थी दोस्त की हत्या…', फिर 4 राज्यों में घूमता रहा, 8 साल बाद दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट
TV9 Bharatvarsh January 22, 2026 05:42 PM

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक हत्या के मामले में पिछले 8 साल से फरार चल रहे आरोपी मोविन खान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी साल 2017 में थाना कंझावला इलाके में हुई एक सनसनीखेज हत्या के बाद से लगातार फरार था. आरोपी ने 400 रुपए और मोबाइल के लिए हुए विवाद में अपने दोस्त की हत्या कर दी थी.

पुलिस के मुताबिक आरोपी मोविन खान ने काम करने के दौरान अपने साथी मलखान की बेरहमी से हत्या कर दी थी. दोनों के बीच पहले 400 रुपये और एक मोबाइल फोन को लेकर विवाद हुआ था. इसी रंजिश में आरोपी ने 31 दिसंबर 2016 की रात नए साल की भीड़-भाड़ का फायदा उठाया. खेत में नशे की हालत में मिले मलखान की उसने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.

1 जनवरी 2017 की सुबह दिल्ली के सवदा गांव के खेत में मलखान का शव मिला था. गला कटा होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में थाना कंझावला में धारा 302 IPC के तहत केस दर्ज किया गया था. हत्या के बाद से ही मोविन खान लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में छिपता रहा. उसे इस मामले में आरोपी के खिलाफ पीओ चार्जशीट दाखिल की थी.

चार राज्यों में छापेमारी के बाद पकड़ा गया आरोपी

क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले पांच महीनों तक लगातार चार राज्यों में छापेमारी की. पुख्ता सूचना के आधार पर आरोपी को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से पुलिस ने गिरफ्तार किया. करीब 40 साल का मोविन खान पेशे से मजदूर है और मूल रूप से मध्य प्रदेश के दमोह जिले का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह जानबूझकर अपने परिवार से भी अपनी सही लोकेशन छिपाता था ताकि पुलिस तक कोई जानकारी न पहुंच सकें. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.